बुलन्दशहर (जनमत):- 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बंजरंग बली चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ राकेश कुमार मिश्र, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अनुकृति शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) पूर्णिमा सिंह व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित करते हुए सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए योग एक अच्छा माध्यम है। इसलिए हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर न लेकर उसे अपनी दिनचर्या में सम्मिलित कर स्वयं को स्वस्थ रखना है|
योग करने से मन को एकाग्रचित्त रखने के साथ ही तनाव और कुंठा जैसी मानसिक परेशानियों से भी निजात पा सकते हैं। इसलिए प्रतिदिन योग करते हुए स्वयं को स्वस्थ रखे। इसके साथ ही अन्य लोगो को भी योग करने के लिए प्रेरित करें।योग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थानों में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं/व्यायाम कर ‘‘करें योग, रहे निरोग” का संदेश दिया गया।योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है तथा नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है जिससे अनेकों बीमारी से बचाव होता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मन की शांति के लिए भी व्यायाम करना लाभदायक है। सभी नियमित रुप से योगासन करें। ताकि स्वयं एवं अपने परिवार को योग के माध्यम से स्वास्थ रखते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जा सके।
Reported By:- Satvaveer Singh
Posted By:- Amitabh Chaubey