800 बोरी चाइनीज लहसुन पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, तस्करों में मचा हड़कंप

UP Special News

महाराजगंज/जनमत 19 अक्टूबर 2024। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज से है जहां एक बार फिर कस्टम विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। जहां 800 बोरी चाइनीज लहसुन को जप्त करने के बाद उसे कुचलकर जमीन खोदकर नष्ट किया गया है। कस्टम विभाग कि इस कार्यवाही से खासकर जो चाइनीज लहसुन की तस्करी करने वाले तस्कर हैं उनमें हड़कंप मचा हुआ है। इससे पूर्व भी कस्टम विभाग द्वारा चाईनीज लहसुन को नष्ट करने का कार्य किया जाता रहा है।

…लेकिन कभी तस्कर तो कभी स्थानीय ग्रामीण जमीन खोदकर लहसुन को चुरा ले जाते थे। लेकिन इस बार कस्टम विभाग द्वारा तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए महराजगंज के निचलौल नगर पंचायत के घोड़हवा वार्ड स्थित दामोदरी पोखरी पर इसे बुलडोजर से कुचलने के साथ ही जमीन खोदकर गड्ढे में दफन किया गया। इस कार्यवाही से जहां एक तरफ कस्टम विभाग का मानना है कि अब लहसुन पूर्ण रूप से नष्ट हो चुका है तो वहीं चाईनीज लहसुन को दोबारा गड्ढा खोदकर न चुरा पाने पर तस्करों के मंसूबे फेल नजर आ रहे हैं।


बतादें कि चीन द्वारा निर्मित इन सफेद जहरीले लहसुन को एक सुरक्षित स्थान पर पहले तो बुलडोजर से कुचला जा रहा है और फिर इसे गड्ढे में दफन किया जा रहा है। जिससे तस्करों के मंसूबे फेल नजर आ रहे हैं। क्योंकि इससे पहले भी कस्टम विभाग द्वारा चाईनीज लहसुन को दफन किया जाता रहा लेकिन तस्कर रात के अंधेरे में उसे खोदकर उठा ले जाते थे इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। लेकिन इस बार कस्टम विभाग द्वारा उसे कुचल कर नष्ट करने का कार्य किया गया है। जिससे क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है।

REPORTED BY – NAVEEN MISHRA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR