27 लाख मनरेगा मजदूरों को योगी सरकार ने दी “राहत”…

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के बीच सोमवार को प्रदेश के करीब 27 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में  पैसों का वितरण कर दिया है जिससे मजदूरों को भरन पोषण में आ रही दिक्क्तो से राहत मिल सकें. इसी के चलते सीएम योगी ने पैसे भेजे हैं। वहीं पिछले 9 दिनों से लखनऊ में कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है। हालांकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80 है, जो चिंता का विषय है। लोगों से भी हर वक्त घरों में रहने की अपील की जा रही है। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने बंद पड़ी फैक्टरियों के मजदूरों व किराएदारों को राहत देने के लिए सख्त कदम उठाने की घोषणा की है।

यूपी के अलीगढ जिले के  डीएम ने सभी फैक्ट्री संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वह किसी को नौकरी से नहीं निकालेंगे। इसके साथ ही उन्हें हर हाल में 31 मार्च तक वेतन देंगे। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शासन और प्रशासन संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। फिलहाल राज्य सरकार अपनी तरफ से मजदूरों और दैनिक मजदूरों को राहत देने के लिए तत्पर है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.