लखनऊ (जनमत):- देश की सरकारें खेल में ओलंपिक खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिए समय समय पर इनामी राशि देती रहीं हैं, इसी कड़ी में टोक्यों ओलंपिक को लेकर योगी सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. आपको बता दे कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को प्रदेश सरकार छह करोड़ रुपये का ईनाम देगी।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के ऐसे 10 खिलाड़ियों का जिक्र किया जो कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्पर्धा में विजेता खिलाड़ी को स्वर्ण पदक जीतने पर छह करोड़ जबकि टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा। वहीं, प्रदेश सरकार प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि भी देगी। ये ऐलान वास्तव में खिलाडियों को प्रोत्साहित करेगा. फिलहाल खिलाडियों को समय समय पर सरकारें इनाम देती रहे हैं इसी के साथ ही सरकारी नौकरी भी प्रदान करती रहीं हैं, लेकिन ये ऐलान वास्तव में खिलाडियों को प्रोत्साहित जरूर करेगा.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…