श्मशान में हुई मौत के लिए “योगी सरकार” है जिम्मेदार…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- योगी सरकार पर गाजियाबाद हादसे के बहाने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को जमकर  निशाना साधा। इस दौरान कहा कि BJP के नेताओं का श्मशान से पुराना नाता रहा है। लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है। इससे पहले बनारस में भी बड़ी घटना हुई थी। जिसमें भी सपा ने 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की थी। दो लाख रुपए में क्या होता है? सरकार को कम से कम 50 लाख की मदद करनी चाहिए। गाजियाबाद में बालू से लेंटर बना दिया गया था जिसके चलते ही मासूम लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, इसकी जांच होना भी ज़रूरी है.  इसी के साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2 दिन पहले वैक्सीन को लेकर दिए बयान पर सफाई दी। कहा कि मेरी पूरी बात को नहीं रखा गया। मैंने भारतीय साइंटिस्ट और वैक्सीन बनाने वालों पर कोई कमेंट नहीं किया।

साथ ही ये भी कहा कि सबका सम्मान है। सबकी मेहनत को सलाम है। BJP के फैसलों पर जनता को विश्वास नहीं है।अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ के गन्ना किसानों को इसलिए भुगतान नहीं हो रहा है, क्योंकि वहां का मैं सांसद हूं। मौजूदा समय में 10 हजार करोड रुपए का गन्ने का भुगतान बकाया है। व्यापारियों को पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो दी जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठनों का लॉकडाउन के दौरान बहुत बड़ा नुकसान हुआ लेकिन योगी सरकार ने कोई भी मदद नहीं की। लॉकडाउन के समय में बिजली का बिल देना पड़ा इसी से योगी सरकार की कथनी और करनी का पता चलता है.

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.