लखनऊ(जनमत). प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित शिक्षा का महत्त्वपूर्ण अंग कहा जाने वाला माध्यमिक शिक्षा निदेशक का कार्यालय विगत तीन दिनों से अंधकार में बैठने को बाध्य है ऐसा तब जब बोर्ड परीक्षाओं संबंधी महत्त्वपूर्ण कार्य होते है जो कि अधिकांश इन्टरनेट के माध्यम से किये जाते है यही नहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक को अधिकांशतः अपने कार्य इ मेल के माध्यम से आदशों का आदान प्रदान करना होता है
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के सभी दावे फेल होते नज़र आ रहे है। आम आदमी तो बिजली की आवाजाही को झेल रहा है मगर इस आवाजाही से सरकारी तंत्र भी अछूते नहीं रह गए है।ऐसे में मध्यांचल विद्युत् वितरण की विद्युत् आपूर्ति को लेकर की जाने वाली शिथिलता उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को निर्बाध विद्युत् आपर्ति देने के उन सभी दावो को आइना दिखाने का काम करती है।
ये भी पढ़े –