लखनऊ (जनमत) :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में छात्र हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करने पहुँचे। abvp के छात्र कार्यकर्ता लम्बित छात्रवृति एव शोधवृति को तत्काल जारी करने की मांग कर रहे थे।प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़े –ग्रामीण किसको सुनाए अपनी व्यथा,बारिश के पानी में बह गई व्यवस्था…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि प्रलंबित छात्रवृत्ति तत्काल 15 दिन के अंदर जारी करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ।इसके साथ ही छात्र वृत्ति महंगाई के साथ समय अनुसार परिवर्तित हो सके इसके लिए छात्रवृत्ति को मूल्य सूचकांक के साथ जोड़ा जाए। एबीवीपी ने छात्रावासों की समस्या और SC ST छात्रों की समस्याओं समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया ।वही सरकार को 15 दिन की मोहलत दी है कि वह 15 दिन के अंदर सरकार इन पर ध्यान दें और कार्रवाई करें।