गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो पोस्टर जारी कियें हैं. पहले पोस्टर में प्रियंका गांधी को सफेद घोड़े पर बैठाकर मणिकर्णिका यानी झांसी की रानी के रूप में पेश किया गया है. वहीं दूसरे पोस्टर में उन्हें गोरखपुर से सांसद बनाने के लिए प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की गई है…. 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश है.
वहीँ ये पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस के जिला महासचिव ने बताया कि वे इस पोस्टर से ये संदेश देना चाहते हैं कि इस बार प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने से कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है. उन्हें पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह है. वे पोस्टर में प्रियंका गांधी को झांसी की रानी के रूप में दिखाकर ये बताना चाहते हैं कि इस बार कांग्रेस मजबूती से वापसी करेगी. अब देखना ये है कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व इसे कितनी गंभीरता से लेता है और प्रियंका कहाँ तक कांग्रेस की डूबती नैया की खेवनहार बनती है.