लखनऊ (जनमत) :- राजधानी में लगातार प्राइवेट अस्पतालों की धन उगाही और लापरवाही से आमलोगों को जूझना पढ़ रहा है डॉक्टरों की लापरवाही से लगातार मरीजो की मौत हो रही है लेकिन स्वास्थ विभाग इन प्राइवेट हॉस्पिटलों पर लगाम लगाने में नाकामियाब साबित हो रहे है ऐसा ही एक मामला लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में स्थित अजंता हॉस्पिटल का है जहां डॉक्टरों ने मरीज को गलत इंजेक्शन दे दिया जिससे 2 मरीज की मौत हो गई| डॉक्टरों ने मरीज़ को हाई डोज़ इंजेक्शन लिखा जिसकी कीमत लगभग 1400थी लेकिन जो मरीज़ को इंजेक्शन लगाया गया वह बेहद लो क्वालिटी का था जिसकी कीमत मात्र 56रुपय थी,परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा |
जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना आलमबाग स्थित अजंता हॉस्पिटल का है जहां परिजन ने अपने माता -पिता को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने माँ की हालत गंभीर बताते हुए आईसीयू में भर्ती करने को कहा जब उनकी माता आईसीयू में भर्ती होगई तो अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को उनसे एक बार भी मिलने नहीं दिया और कल उनकी मृत्यु होगई पूरे इलाज के नाम पर अस्पताल प्रशासन ने लगभग 5से 6लाख की मोटी रकम भी वसूल ली| हालांकि परिजनों ने मौत को साधारण समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया उसके बाद हरवंश के पिता जी तबीयत बिगड़ गई तो परिजनों ने फिर अजंता में ही अपने पिता जी को भर्ती कर दिया डॉक्टरों ने एक बार फिर हालत गंभीर बता कर आईसीयू में भर्ती करने को कहा और लम्बी चौड़ी दवा लिख दी इस बार परिजनों की भांजी भी उनके साथ थी जब उसने डॉक्टरों की लिखी दवा देखी तो चौक गई | लिखे हुए पर्चे में इंजेक्शन हाई डोज़ था लेकिन जो इंजेक्शन लगाया जा रहा था वह लो क्वालिटी का घटिया इंजेक्शन था जिससे उनके मरीज की हालत बिगड़ गई | इसी बात को लेकर परिजनो ने आज देरात अस्पताल परिसर मे हंगामा कर दिया |