उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक और गवाह आया सामने ,लगाई सुरक्षा की गुहार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक और गवाह आया सामने ,लगाई सुरक्षा की गुहार

UP Special News

कौशांबी (जनमत ) :- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी से है |  कौशांबी ज़िले के चकपिन्हा गाँव  निवासी ओमप्रकाष ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद अपनी जान को भी ख़तरा बताया है। क्योंकि माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवि बगल के गाँव में ही रहता था। और गवाह ओमप्रकाश पर जानलेवा हमला करने के बाद से फरार है। शूटर अब्दुल कवि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि गवाह को पुलिस ने अपनी तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी।

दरअसल सरायअकिल कोतवाली के चकपिन्हा गाँव निवासी ओम प्रकाश पाल भी उमेश पाल की तरह हत्याकांड का गवाह हैं। शूटर अब्दुल कवि ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 1अक्तूबर 2020 को ओमप्रकाश को राजूपाल हत्याकांड में गवाही नहीं देने की धमकी दी थी। बात नही मनाने पर अब्दुल कवि ने ओम प्रकाश पर तमंचे से फायर किया। किसी तरह ओम प्रकाश ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। इस मामले में ओमप्रकाश की तहरीर पर सरायअकिल कोतवाली में जानलेवा हमला, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया। तब से पुलिस ने अब्दुल कवि को गिरफ्तार करने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है। पुलिस ने कवि पर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित किया है, साथ ही उसके घर आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घर पर छापा मार कर बोलडोज़र की भी कार्यवाही भी किया।

सरायअकिल के चकपिन्हा गाँव निवासी ओमप्रकाश किसानी के अलावा प्रयागराज में डेयरी का कारोबार करते हैं। ओम प्रकाश का कहना है वह राजूपाल के साथ रहते थे। उनकी मौत के बाद अब उनकी पत्नी चायल विधायक पूजा पाल के साथ रहती हैं। सितंबर 2020 में जब उनके साथ घटना हुई तो तत्कालीन थानाध्यक्ष विक्रम सिंह थे। तहरीर देने के बाद काफी दिनों तक मुकदमा ही नहीं लिखा गया। इसके बाद जानकारी हुई कि मुकदमा दर्ज हो गया है।

पुलिस ने मुकदमे की कॉपी तक नहीं दी। सुरक्षा की व्यवस्था तो दूर की बात रही। ओम प्रकाश का कहना है उनकी भी सीबीआई कोर्ट में गवाही होना है। अगर सुरक्षा होगी, तभी हम लोग गवाही देने जा ओएगे। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर का कहना है कि थाना सराय अकिल का एक वांछित अभियुक्त है अब्दुल कवि। उसकी गिरफ्तारी पचास हजार का ईनाम घोषित किया गया है।हम लोग लगातार उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे है | जो भी संबंधित मुकदमे हैं उसकी गिरफ्तारी के बाद सभी मुकदमों का जल्दी से जल्दी निस्तारण किया जाएगा | 

Reported By :-  Rahul Bhatt

Published By :-  Vishal Mishra