मथुरा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद देहरादून में एक महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई और पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा काटने लगी | सूचना मिलते ही महिला थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और महिला को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की माँग करती रही | महिला का आरोप था कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है ,शिकायत करने के बाद भी आरोपी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है | कार्रवाई की माँग को लेकर कुछ समय पहले महिला एसएसपी कार्यालय पर धरने पर भी बैठी थी ,जहाँ उसे आश्वासन मिला था कि जल्द ही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी ,जिसके चलते महिला एक बार फिर से कार्यवाही की माँग को लेकर एसएसपी आवास के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई |
जानकारी देते हुए धरने पर बैठी महिला ने बताया कि वह जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधे श्याम कॉलोनी की रहने वाली ममता पत्नी स्वर्गीय प्रवीण कुमार है | महिला ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को महिला की एक गाय गुम हो गई थी जिसकी सूचना उसने 112 पर दी और गाय गुम हो जाने की शिकायत लेकर वह चौकी पहुँची ,यहाँ पुलिसकर्मियों ने उसे गाय का बच्चा लेकर चौकी बिरला मंदिर पहुँचाने के लिए कहा, जिसके बाद वह अपने गाय के बच्चे को लेकर चौकी पहुँची महिला का आरोप है गाय के बच्चे को पुलिसकर्मियों ने गौशाला भिजवा दिया | महिला ने बताया कि 1 अगस्त 2022 को जब उसने अपनी गाय के गुम हो जाने की जानकारी की तो चौकी इंचार्ज बिरला मंदिर ने उसके साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई |
महिला का कहना है कि कुछ समय पूर्व उसकी मौसी सास से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी जिसमें पुलिसकर्मी जबरन राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे, इसी दौरान उसकी कुछ पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई थी जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है महिला का कहना है कि उसमें कुछ पुलिसकर्मियों को भी दोषी बनाया गया था ,जिसके चलते पुलिसकर्मी लगातार उस मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं | महिला का कहना है कि न्यायालय में चल रहे मामले का फैसला न्यायालय ही करेगा | महिला का कहना है कि उस मामले को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा दबाव बनाया गया और दबाव न बनता देख पुलिस कर्मियों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की जिसके चलते उसे गंभीर चोटें भी आई | फिलहाल एसएसपी आवास के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठी हंगामा काट रही महिला को पुलिस कर्मियों द्वारा बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है |