उरई/जनमत 24 अक्टूबर 2024। जिले में किसानों ने अपने खेतों में बुवाई के लिए खाद्य व सिंचाई के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है। सपा के स्थानीय सांसद नारायण दास अहिरवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर किसानों की समस्या से उनको अवगत कराते हुए इसके निस्तारण हेतु पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि समितियों में खाद्य की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। किसानों के खराब नलकूपों में ट्रांसफार्मरों को तत्काल प्रभाव से बदलवाया जाय, खराब पड़े सरकारी नलकूप को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाय, नहरों को फुलगेज से चलाया जाय जिससे टेल तक सिंचाई के लिए पानी पहुंच सके, आवारा पशुओं की पुख्ता व्यवस्था की जाय। ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, प्रदेशीय सचिव प्रदीप दीक्षित, वरिष्ठ समाजवादी अशोक गुप्ता, सपा के वरिष्ठ नेता जमालुद्दीन पप्पू आदि मौजूद थे।
REPORTED BY – SUNIL SHARMA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR