कुएं पर अवैध अतिक्रमण को लेकर मारपीट में चार घायल

कुएं पर अवैध अतिक्रमण को लेकर मारपीट में चार घायल

UP Special News

गोरखपुर(जनमत): भटहट — गुलरिया थाना क्षेत्र के हाफिज नगर में गुप्ता टोला पर मस्जिद के सामने बरसों पुराना एक कुआं था।  ग्रामीणों के मुताबिक कूएं पर शादी विवाह में पूजा पाठ किया जाता था। जिसे कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर लिया था । ग्राम प्रधान के पति प्रकाश निषाद गुरुवार की सुबह कुएं के कब्जे को  खाली करने के लिए गए थे । इसी दौरान मामला बिगड़ गया और मारपीट में बदल गई । देखते ही देखते मारपीट वर्ग संघर्ष का रूप धारण कर लिया । ग्रामीणों के मुताबिक अतिक्रमणकारी अली हसन के साथ ही सगीर , अख्तर , शमशेर , मुन्ना , अहमद , वसी उल्लाह आदि लोगों ने प्रधान को घेर कर पीटना शुरू कर दिया । ग्राम प्रधान को बचाने पहुंचे सतीश निषाद, अमित कुमार एवं रामकरण को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीट दिया ।

बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से हमले में प्रधान को बचाने में सतीश को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं । वही अमित कुमार का सर फट गया है । दोनों तरफ से आधे घंटे तक जमकर ईंट पत्थर चले। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी इस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने किसी प्रकार मामले को शांत कराते हुए वसी उल्लाह , सगीर अहमद , अहमद रजा एवं अलि हसन को हिरासत में ले लिया । मौके से खून लगा एक हथियार भी बरामद किया गया । मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण चिलुआताल , पिपराइच एवं शाहपुर थाने व भटहट चौकी की फोर्स भी पहुंच गई  । चौरीचौरा क्षेत्राधिकारी सुमित कुमार शुक्ला ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया । ग्राम प्रधान के पति प्रकाश निषाद के तरफ से गुलरिया थाने में तहरीर दे दी गई है । तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है

भटहट — बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक घनश्याम शुक्ला के साथ ही तहसीलदार सदर,  नायब तहसीलदार आदि की मौजूदगी में कूएं को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए तत्काल उसकी खुदाई करा दी गई । ग्राम पंचायत को कुएं के जगत का निर्माण कराने का भी निर्देश दिया गया । वहीं ग्रामीणों द्वारा बगल में स्थित तालाब को कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने की जानकारी देने पर राजस्व टीम ने तत्काल तालाब का सीमांकन कराते हुए अवैध कब्जा धारियों को एक सप्ताह के अंदर खाली करने की नोटिस भी दे दिया।