कोहरा में ट्रैक्‍टर-ट्राली से दुर्घटनाओं पर अलर्ट…

UP Special News

गोरखपुरः (जनमत) :-  सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोहरा की वजह से दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है. यही वजह है कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को कागजात दुरुस्‍त करने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. सीएम योगी और शासन की ओर से जारी निर्देश के बाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से निर्देश जारी कर ट्रैक्‍टर-ट्रॉली को चिह्नित कर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रैक्‍टर चालकों को भी हेडलाइट, बैकलाइट और इंडिकेटर के साथ दुरुस्‍त रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्‍हें ट्रैक्‍टर पर सवारी नहीं बैठाने के नियम का भी सख्‍ती के साथ पालन करने को निर्देशित किया गया है.

गोरखपुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से आरटीओ अनीता सिंह और आरटीओ प्रवर्तन बीके सिंह ने ईंट-भट्ठा पर जाकर अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगवाया. तो वहीं उन्‍हें सख्‍ती के साथ नियमों के पालन का निर्देश दिया. गोरखपुर की आरटीओ अनीता सिंह ने बताया कि मंडलायुक्‍त के निर्देश पर सर्दियों के मौसम में कोहरा की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है. ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. वाहनो की दृष्‍यता में कमी आ जाती है. पिछले आंकड़ों को देखते हुए काफी अलर्ट जारी किया जा रहा है. यही वजह है कि यहां पर ट्रैक्‍टर-ट्रॉली में रिफ्लेक्टर लगाने का काम परिवहन विभाग की ओर से किया जा रहा है. इस कार्य में काफी सहयोग मिल रहा है. लाइसेंस के साथ कागज भी पूर्ण कराने के लिए भी मोबाइल नंबर दिया गया है.

 

गोरखपुर के आरटीओ प्रवर्तन बीके सिंह ने बताया कि ट्रैक्‍टर-ट्राली को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री और शासन-प्रशासन की ओर से निर्देश आ रहा है. ट्रैक्‍टर-ट्राली की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं अधिक हो रही है. कोहरे के मौसम में ट्रैक्‍टर-ट्राली से दुर्घटनाएं अधिक होने की संभावना होती है. इसके साथ ही मुड़ने के समय पीछे वाले राहगीरों को अंदाजा नहीं मिलता है. फॉग में रिफ्लेक्टर नहीं लगा होने की वजह से पीछे वाले वाहन टकरा जाते हैं. यही वजह है कि पूरे जिले की ट्रैक्‍टर-ट्राली को कवर करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि सड़क पर चलने वाली ट्रैक्‍टर-ट्राली को भी रिफलेक्‍टर लगाया जा रहा है. इसके साथ ही ईंट-भट्ठों पर भी ट्रैक्‍टर-ट्रालियों में रिफलेक्‍टर लगाया जा रहा है. कोहरे के मौसम में ट्रैक्‍टर-ट्रालियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

 

ट्रैक्‍टर चालक महेश प्रसाद यादव ने बताया कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेड लाइट, बैक लाइट, पार्किंग लाइट दुरुस्‍त कराने के लिए बताया गया है. उन्‍होंने बताया कि इसके अलावा रिफलेक्‍टर लगाया गया है. जिससे सामने और पीछे से आने वाले लोगों को आसानी रहे. कोहरे में दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके. इस तरह के प्रयास और जानकारी पाकर उन्‍हें काफी अच्‍छा लग रहा है.ट्रैक्‍टर चालक महावीर यादव ने बताया कि वे ईंट-भट्ठे पर ट्रैक्‍टर-ट्राली चलाते हैं. लाइट, इंडिकेटर और रिफलेक्‍टर के बारे में जानकारी दी गई है. कोहरा में संभाल कर चलने के अलावा बाएं और दाएं देखकर चलाने के निर्देश दिया गया है. इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी. सवारी नहीं बैठाने को कहा गया है. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें काफी अच्‍छा लग रहा है.

REPORT- DILEEP SINGH.. 

PUBLISHED BY:-  ANKUSH PAL..