अलीगढ़ (जनमत) :- यूपी के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करने वाले तीन बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर भारतीय गरीब महिलाओं पर अभद्र, अमर्यादित अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में बांग्लादेशी छात्रों को निलंबित किए जाने की मांग उठी है.इसके साथ ही बांग्लादेश वापस भेजने व बाकी बांग्लादेशी और विदेशी छात्रों की कड़ी निगरानी रखने की मांग भी उठाई है। एएमयू के बांग्लादेशी छात्रों को निलंबित करने की मांग उठने वाले छात्र ने कहा है कि अगर इन बांग्लादेशी छात्रों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह एक्सटर्नल अफेयर मिनिस्टर से मुलाकात कर तीनों बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे.
आपको बता दे की सोशल मीडिया फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले तीन बांग्लादेशी छात्रों को निलंबित किए जाने की मांग उठा प्रदर्शन कर रहे एएमयू में मास्टर्स के छात्र अखिल कौशल ने बांग्लादेशी छात्रों पर आरोप लगाया है कि एक बांग्लादेशी छात्र ने सोशल मीडिया के फेसबुक पर इस्कॉन को एक चरमपंथी संस्था बता कर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। वही दो अन्य बांग्लादेशी छात्रों ने भारतीय गरीब महिलाओं के बारे में बेहद ही अभद्र, अमर्यादित व अश्लील टिप्पणी की है. भारतीय गरीब महिलाओं पर की गई अभद्र अमर्यादित और अश्लील टिप्पणी को वह अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता है.
जिसके चलते उनके द्वारा अपनी तीन मांगों को लेकर तीनों बांग्लादेशी छात्रों को तत्काल निलंबित किए जाने के चलते प्रॉक्टर ऑफिस में शिकायत दी. जिसमे उनकी प्रथम मांग तीनों बांग्लादेशी छात्रों को तत्काल निलंबित किया जाए.इन तीनों छात्रों को तत्काल बांग्लादेश भेजा जाए.इसके साथ ही तीनों बांग्लादेशी छात्रों का स्टूडेंट वीजा कैंसिल किया जाए.वही जितने भी विदेशी छात्र और बांग्लादेशी छात्र हैं. इन सभी छात्रों का टोटल बैकग्राउंड चेकिंग हो और इन छात्रों के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखने के लिए सुपरविजन रखा जाए. कही ये छात्र एंटी इंडिया यानि भारत विरोधी पोस्ट तो नहीं कर रहे हैं.
इसके साथ हिंदू छात्र अखिल कौशल का आरोप है कि तीनों एएमयू बांग्लादेशी छात्रों ने वर्तमान में बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, जबकि मोहम्मद यूनुस की सरकार से पहले बांग्लादेश और भारत के आपस में अच्छे संबंध रहे हैं.क्योंकि इस सरकार से पहले वहां पर शेख हसीना की सरकार थी. लेकिन अब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और अत्याचार के लिए मोहम्मद यूनुस की सरकार जिम्मेदार है। जिसके चलते इस्कॉन को बैन किए जाने के चलते बांग्लादेश में पुरजोर प्रदर्शन किया जा रहा है.यही वजह है कि बांग्लादेशी छात्रों द्वारा हिंदुस्तान में रहकर इस्कॉन को बैन करने के समर्थन में सोशल मीडिया के फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं.
जबकि एक बांग्लादेशी छात्र ने उत्तर प्रदेश में गाय को लेकर बेहद ही गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा है कि ऐसे लोग जो गाय को पूजते है. ऐसे लोगो से बांग्लादेशी यूनुस सरकार को कोई बात नहीं करनी चाहिए.
हिंदू छात्र अखिल कौशल का कहना है कि तीनों बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ प्रॉक्टर ऑफिस में दी गई शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए तीनों बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.ऐसे में अगर तीनों छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. तो उनके द्वारा एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर एस जयशंकर से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे.
REPORT- AJAY KUMAR…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..