गोरखपुर/जनमत/05 दिसम्बर 2024। गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा गांव में मंगलवार को हुई खूनी संघर्ष में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज, विधिक कार्यवाही की जा रही। गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा गांव में हुए गोली कांड में बुधवार को मुख्य आरोपी शशि शंकर सिंह उर्फ पीकलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि सोमवार सायं को शिवधनी निषाद और पीकलू सिंह परिवार में रास्ते में खड़ी साइकल को हटाने को लेकर विवाद हो गया था। लेकिन उसके दूसरे दिन मंगलवार को पुनः दोनों पक्षों में विवाद हुआ जिसमें शशि शंकर सिंह उर्फ पिकलू ने अपने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली बारी में शिवधनी निषाद की मौके पर मौत हो गई। जांच के दौरान गीडा पुलिस ने कुल पांच लोगों को नामजद कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी पिकलु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी नार्थ ने कहाकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इसमें पांच आरोपी नामजद है।
REPORTED BY KAMLESH MANI BHATT
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR