गोरखपुर देर रात पहुंचा तूफान यास का असर,शुरू हुई “बूंदाबांदी”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :-  बंगाल की खाड़ी में बीते तीन दिन से बना समुद्री तूफान ‘यास’ बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब उड़ीसा के तटवर्ती क्षेत्र पारादीप, चांदीपुर व केंद्रपाड़ा तट तक पहुंच गया। परिणामस्वरूप उड़ीसा और पश्चिमी बंगाल में तेज हवा के साथ गरज-चमक के बीच भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। ‘यास’ के चलते ही बंगाल की खाड़ी की ओर से चल रही पुरवा हवाएं बुधवार को नमी लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंची तो यहां बने निम्न वायुदाब क्षेत्र के चलते वह ऊपर उठ गईं और उनकी नमी ने बादलों का रूप ले लिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आसमान में बादलों की मौजूदगी इसकी तस्दीक रही। उधर, गोरखपुर में बुधवार की देर रात गोरखपुर में बूंदाबांदी शुरू हो गई।

28-29 को हो सकती है भारी बारिश

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने मुताबिक ‘यास’ के प्रभाव स्वरूप गुरुवार से गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 28 व 29 मई को कुछ स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। बारिश का यह सिलसिला 30 मई तक थमने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि उड़ीसा के तट टकराने के दौरान ‘यास’ की रफ्तार 150 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही। इसके प्रभावस्वरूप ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवाओं के चलने का पूर्वानुमान है।

एक बार फिर 30 डिग्री से नीचे पहुंचेगा पारा

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बीते दिनों अरब सागर के तूफान ‘टाक्टे’ के चलते हुई बारिश से गोरखपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था, जो मई के औसत तापमान से सात डिग्री सेल्सियस कम था। बारिश थमते ही तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई और वह 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया लेकिन एक बार फिर उसके नीचे आने की वायुमंडलीय परिस्थितियां बन गई हैं। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 28 मई तक अधिकतम तापमान एक बार फिर 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है। तापमान के गिरने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। मंगलवार को जो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था, बुधवार को वह गिरकर 33 तक पहुंच गया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…