लखनऊ (जनमत) : देश में आगामी लोकसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए चुनाव से पहले सर्वे करने वाले एडीआर ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार को माना है. वहीँ इसके बाद दूसरे नंबर पर कानून व्यवस्था और तीसरे नंबर पर चिकित्सा को तरजीह दी गयी है. आपको बता दे की यह शहरी आंकड़े हैं…वहीँ दूसरी ओर वहीं ग्रामीण स्तर पर तीन बड़े मुद्दों में कृषि करने हेतु कर को पहले नंबर पर … खेती के लिए बिजली दूसरे नंबर पर और वहीं रोजगार को तीसरा सबसे बड़ा ….. मुद्दा माना गया है… एडीआर ने अपने सर्वे को पूरे देश में लगभग ढाई लाख से ज्यादा लोगों से की गई बातचीत के आधार पर पेश किया है ।
यह भी पढ़े- भारत की एयर स्ट्राइक पर बड़ा खुलासा…
एडीआर का दावा है की जनता में नाराजगी बड़ी है जनता के बीच में बड़ी समस्याओं में रोजगार के साथ ही स्वास्थ्य और पीने का पानी ….. बड़ी समस्या हैं वहीँ दूसरी तरफ सड़क परिवहन, ग्रामीण समस्या सिंचाई का पानी भी बड़े मुद्दों में से एक है. वहीँ जिन मुद्दों पर आज भी कोई गौर नहीं करना चाहता उसमें भ्रष्टाचार और आतंकवाद है … जो की हँसीएं पर पहुच चुकें हैं. वहीँ सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही की महिला श्सक्तिराकरण का दावा करने वाले राजनितिक दल महिलाओं की हिस्सेदारी के लिए कोई खास रुचि नहीं दिखा रहें हैं.