चोरी की घटनाओं में शामिल अन्तर्राजयीय गैंग का 11 अभियुक्त गिरफ्तार

UP Special News

बलरामपुर/जनमत/13 दिसम्बर 2024। थाना क्षेत्र कोतवाली नगर की वादिनी मुकदमा श्रीमती रानी सोनी पत्नी उमेश कुमार निवासी नई बाजार थाना कोतवाली नगर, बलरामपुर, के पर्स से दो अपरिचित महिलाओं ने एक हार, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी समस्त पीली धातू की चुरा लेने के संबंध में दिनांक 05.12.2024 को थाना को0नगर में मु0अ0सं0 327/24 धारा 303(2) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया व दि0 02.12.24 को वादिनी हुदा हाशिम पत्नी अलीअहमद नि0 नईबाजार भिन्गा श्रावस्ती से एक अपरिचित महिला ने वादिनी के चार कंगन, दो हार, चार बुंदा, तीन अंगूठी, दो बाली समस्त पीली धातू की चुरा लेने के संबंध में थाना को0नगर में मु0अ0सं0 322/24 धारा 303(2) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया व दिनांक 22.04.24 को वादिनी डिम्पल सोनी पुत्री सुनील सोनी निवासी मेजर चौराहा थाना को0नगर बलरामपुर के पर्स से 6 कंगन, एक सुई धागा (झाला) एवं मंगल सूत्र समस्त पीली धातू को एक अपरिचित महिला द्वारा चुरा लेने के संबंध में थाना को0नगर पर मु0अ0सं0 116/24 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के द्वारा थाना को0 नगर अन्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं में सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण किया गया।

थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 322/24 धारा 303(2),317(2),112(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 327/24 धारा 303(2),317(2), 112(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 116/24 धारा 379,411 भादवि मे प्रकाश मे अभियुक्तगण बनाम 1. सोनू पुत्र रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 32 वर्ष 2. अनिल पुत्र रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 29 वर्ष 3. नरेश पुत्र भूरा नि0 हंसा कालोनी थाना बल्लभगढ़ सदर जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 46 वर्ष एवं अभियुक्तागण 1. सपना पत्नी अनिल नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 24 वर्ष, 2. पूनम पत्नी सोनू नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 21 वर्ष, 3. मुन्नी पत्नी रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 68 वर्ष , 4. बाला पत्नी स्व0 पूरन नि0 करोसीपुर पो0 बलल्भगढ़ थाना धौज जिला बल्लभगढ़ राज्य हरियाणा उम्र 45 वर्ष, 5. सीमा पत्नी नरेश नि0 फतेहपुर बिल्लौज फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, 6. बरसात पत्नी रामवीर नि0 कच्ची बस्ती थाना को0 सीकर राजस्थान उम्र 28 वर्ष, 7. कलौव पुत्री देवी सिंह नि0 आजादनगर थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 20 वर्ष, 8. राजो पत्नी बब्लू नि0 हंसा कालोनी थाना बल्लभगढ़ सदर जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष से मुकदमा अपराध सम्बन्धित 116/24 मे बरामद एक जोड़ा झाला (सुई धागा) पीली धातु, मु0अ0सं0 322/24 मे बरामद एक जोड़ी कड़ा ,एक कड़ा सिंगल ,दो लाकेट मय चैन, एक अदद मंगलसूत्र, तीन लाकेट ,चार अंगूठी, तीन जोड़ी कान की बाली, मु0अ0सं0 327/24 मे बरामद एक मंगलसूत्र, एक हार, एक अँगूठी व थाना तुलसीपुर मु0अ0सं0 217/24 मे बरामद एक चैन व गोण्डा मिश्रौलिया के पास एक सोनार की दुकान से चुराए गये सामान बरामद होने के फलस्वरूप गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि महिला अभियुक्ता ई रिक्शा तथा सवारी वाहन में जिसमें आम महिलाएं ज्वैलरी आदि लेकर बैठती हैं अपने साथ मौजूद बच्चों को रुलाकर के महिलाओं का ध्यान भटकाकर उनके पास रखा हुआ सामान निकाल लेती हैं तथा उतरकर यथा शीघ्र अन्य महिलाओं को जो आस पास मौजूद रहती हैं को चोरी का माल पकड़ाकर अपने आप को छिपाते हुए निकल जाती हैं पुरुष अभियुक्तों द्वारा घूम घूम कर चैन छिनने व महिलाओं को अपने बातों के जाल में फंसाकर उन्हे भ्रमित कर उनसे ज्वैलरी निकलवा लेने का कार्य करते हैं।

REPORTED BY GULAM NAVI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR