गोरखपुर। छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने राप्ती नदी के राजघाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया। सांसद रवि किशन ने घाट पर की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने विशेष रूप से घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, और प्रकाश व्यवस्था का ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए एकत्रित होते हैं, ऐसे में प्रत्येक व्यवस्था का दुरुस्त रहना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि घाट पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो और जहां जरूरत हो, वहां जनरेटर भी उपलब्ध कराए जाएं।
सांसद रवि किशन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को घाटों पर बैरिकेडिंग मजबूत बनाने और व्रतियों के लिए साफ-सुथरा वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें और प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करें।.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…