बलरामपुर (जनमत) :- यूपी के बलरामपुर जिले में पुलिस प्रशासन के अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष विपुल पांडेय थाना श्रीदत्तगंज के कुशल नेतृत्व में मार्डन थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 09.11.2022 को समय 13.00 बजे कस्बा श्रीदत्तगंज बलरामपुर स्थित आभूषण की दुकान से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मो0 साइकिल से दुकान पर आकर धोखापूर्वक छल कपट से नकली सोने का आभूषण देकर व दो अदद असली सोने की चैन ( अनुमानित कीमत 100000 रू0) ले जाने के संबंध में सर्राफा कारोबारी मो0 शकील के द्वारा दी गयी.
लिखित तहरीरी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96/2022 धारा- 419/420 भादवि पंजीकृत कर प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर श्रीदत्तगंज पुलिस द्वारा दौराने विवेचना पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण 1. हरीश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद लोहिया निवासी पूरबगली थाना धानेपुर जनपद गोण्डा 2.शैलेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी भोगवा महेशभारी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आये अभियुक्तगणों के पास से दो अदद सोने की चैन बरामद कर गिरप्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 419/420/411 भादवि के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
REPORT- GULAM NABI…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..