सहारनपुर(जनमत) :-देश का युवा आज की टेक्नोलॉजी का अगर सही दिशा में सही प्रयोग करें तो वो आगे बढ़ सकता हैं और देश का नाम भी रौशन कर सकता है. हालाँकि युवाओं का गलत दिशा में जाना कोई नहीं बात नहीं हैं, वहीँ जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने चार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो इंटरनेट के जरिए नकली नोट का व्यापार कर रहें थे, जिसके बाद पुलिस ने मौके से करीब साढ़े तीन लाख रुपए की नकली करेंसी, प्रिंटर, स्केनर समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।
वहीँ पुलिस के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस ने खाताखेड़ी मोहम्मद नगर में मोहम्मदिया मस्जिद के समीप एक मकान पर छापा मारा तो वहां चार लोग प्रिंटर, स्केनर आदि के जरिए नकली करेंसी छापते मिले। हालाँकि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं, जानकारी के अनुसार यह गिरोह एक मकान पर छापा मारकर नकली नोट छापते थे. वहीँ गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी करने के प्रयास भी किये जा रहें हैं.