अलीगढ(जनमत). यूपी में बेखौफ और बेलगाम डग्गामार वाहन चालक परिवहन कर्मियों को सरेराह रौंद कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे है। बावजूद यूपी के परिवहन मंत्री कहते है कि उनके विभाग में व्यवस्था – चाक चौबंद है। मंत्री के दावों की पोल खोलती यह घटना उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ की है। यहाँ मध्यप्रदेश की डग्गामार वाहन सड़क पर फर्राटा भर रहा था। इसकी सूचना जब यूपी रोडवेज़ के अलीगढ में तैनात स्टेशन इंचार्ज को लगी तो वह पीछा करते हुए बस तक पहुंच गए। उन्होंने बस को रुकने का इशारा किया लेकिन बेखौफ डग्गामार बस चालक ने रुकने के जगह उन्हें रौंदता हुआ फरार हो गया। हालांकि बाद में आरोपी को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोधा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गंभीर हालत में स्टेशन इंचार्ज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मध्य प्रदेश परिवहन की बस बिना अनुमति के डग्गेमारी कर ग्वालियर से हरिद्वार जा रही थी। इस बात की जानकारी होने पर जाँच के लिए अलीगढ रोडवेज के स्टेशन इंचार्ज लक्ष्मीकांत मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर ने बस भगा दी। लक्ष्मीकांत ने बस को रुकने का इशारा किया और बस में चढ़ने लगे। इसी बीच कंडक्टर ने लक्ष्मीकांत को धक्का मार दिया और वह बस से नीचे गिर कर बस की चपेट में आ गए। घायल अवस्था में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहा उनकी मौत हो गई। इस बीच भाग रहे बस चालक को पुलिस ने लोधा इलाके में धर दबोचा। पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर ने बताया की बस का पैसा