डीआईजी गोरखपुर ने किया सोनौली सीमा का दौरा

UP Special News
 महराजगंज (जनमत):- भारत-नेपाल सीमा सोनौली का मंगलवार की सुबह दस बजे डीआईजी गोरखपुर राजेश डी मोदक ने दौरा कर कोरोना वायरस को लेकर सरहद पर किए जा रहे सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी लिया। उन्होंने सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले वाहन चालको की स्क्रीनिग को भी जाचा एवं सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार गम्भीर है। इससे बचाव के लिए सभी की जनसहभागिता जरूरी है। 3 मई तक लाकडाउन कि अवधी सरकार द्वारा बढ़ाई गई है। जिसको लेकर सर्तकता बरतने के कड़े निर्देश दिए गए है। समय मे अभी कोई छूट नही दिया गया है। हाट स्पॉट वाले चिन्हित स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर फिलहाल पुराने समय अनुसार आमजन को सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने कोरोना हेल्प कैम्प का निरीक्षण कर मौजूद फार्मासिस्ट से 21 दिनों की रिपोर्ट लिया। और संक्रमित के सम्बंध में जानकारी ली। इसके उपरांत एसएसबी अधिकारियों के साथ एक बैठक कर नेपाल से घुसपैठ रोकने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सोनौली वार्ड नम्बर 6 जनजाति स्कूल में बने कवारेन्टीन सेंटर में नेपाली नागरिको से मिले स्वास्थ एवं खान पान की जानकारी लिया। हर सुविधा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान, एसएसबी सहायक कमांडेट संजय प्रसाद,एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह , सीओ नौतनवा राजू कुमार साव ,अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव, कोतवाल सोनौली निर्भय सिंह ,चौकी प्रभारी अशोक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।