डीएम ने पत्रावलियों के कार्यो में लापरवाही मिलने पर पंचायती राज विभाग के बाबू को लगायी कड़ी फटकार
प्रतापगढ़/जनमत 25 अक्टूबर 2024। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने डीपीआरओ कार्यालय का औचक निरीक्षण कर शिकायत पत्रावली, आडिट, डाकबही, डिस्पैच रजिस्टर, पंचायत भवन से सम्बन्धित पत्रावली, अन्त्येष्टि स्थल, सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक, हाजिरी रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। पत्रावलियों के कार्यो में लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के बाबू दिवाकर शुक्ला को कड़ी फटकार लगायी। डीएम ने निर्देशित किया कि पत्रावलियों के कार्यो में लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि अनुपालन आख्या का अलग रजिस्टर बनाया जाये जिसमें सारी सूचनायें अंकित की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों द्वारा सत्यापन की जांच लम्बित है उन अधिकारियों से वार्ता कर एक सप्ताह के अन्दर जांच रिपोर्ट प्राप्त करें। यदि जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में नहीं देते है तो सम्बन्धित अधिकारी को पत्र जारी किया जाये। जिलाधिकारी ने जन सूचना की पत्रावलियों को देखा और निर्देशित किया कि जन सूचना की रिपोर्ट निर्धारित समय में लोगों को उपलब्ध करायी जाये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे उपस्थित रहे।
REPORTED BY – VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR