शाहजहांपुर(जनमत): महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भले ही तमाम कानून बने हो लेकिन उनके ऊपर जुल्म थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जनपद शाहजहांपुर में फिर दहेज के दरिदों ने दहेज की मांग पूरी न होने एक नवविहिता की हत्या कर दी।
ससुराल वालों ने मायके में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हिना ने आत्महत्या कर ली है। वहीं परिजनों का कहना है कि हिना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और आये दिन मृतका को दहेज के लिए परेशान किया जाता था। परिजनों ने आरोप लगाया कि आत्महत्या नही हत्या है।
इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा| दरअसल घटना कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरिया की है जहां अलीगढ़ की रहने वाली हिना की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व जाबेद उर्फ बबलू के साथ हुई थी विगत शाम को हिना की लाश बेड पर पड़ी हुई मिली और पंखे में दुपट्टा लटका हुआ|
मिला मृतका के भाई शाहदीन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन हिना को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उन्होंने यह भी बताया कि उनको पूरी आशंका है कि ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या की है पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, ससुर, सास, देवर व ननद पर मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|