लखनऊ (जनमत) :- राजधानी लखनऊ में हर तरफ बकरीद की रौनक देखी जा सकती है … खुशियों में लोग डूबे हुए है. हर तबके के लोग आपसी बैर भूलाकर इस जश्न में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है. इस जश्न में राजनेता भी शामिल हो रहे है. इस जश्न का मंज़र देखते ही बनता है… शिया- सुन्नी एक जुट होकर… आज शाहनज़फ़ इमामबाड़ा में नमाज़ पढ़ रहें हैं ।सभी धर्मों के लोगों ने इस नमाज़ में शिरकत कर एकता का परिचय भी दिया.इस मौके पर राज्यपाल और डिप्टी CM दिनेश शर्मा ऐशबाग ईदगाह पहुंचे और जनता को ईद की शुभकामनाएं भी दी.
वहीँ इस मौके पर बच्चों ने भी इस जश्न में एक दुसरे के गले मिलकर मुबारक बाद दी. , जिसमें शिया सुन्नी दोनो समुदाय ने मिल कर नमाज़ पढ़ी ..बकरीद के मौके पर ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुसलमानों से अपील की है कि अपने कुर्बानी के बजट का 10 फ़ीसदी केरल बाढ़ पीड़ितों को दें। इमाम के अनुसार प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना की जाए …इसके साथ ही कुर्बानी का वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न किये जाने की अपील की है।