गोरखपुरः (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पटनाघाट पर पुलिस चेकिंग के दौरान दो कंटेनरो को पुलिस ने रोका. पहले कंटेनर को पुलिस ने कुछ दूर जाने के बाद कब्जे में ले लिया. जिसके बाद कंटेनर का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. हालाँकि पुलिस ने कंटेनर में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. वहीँ दूसरी गाड़ी को जब रोकने की कोशिश की गई तो वो बैरियर तोड़कर भाग गए. बताया जा रहा है कि वो कंटेनर कुछ दूर जाकर पलट गया है. पुलिस के अनुसार ट्रक में 19 गोवंशीय पशु लदे हुए थे. जिसमे से पांच की मौत हो गई है. उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दे की दोनों कंटेनर में गोवंशी पशु लदे हुए थे .गोवंशीय पशुओं को बिहार के रास्ते बंगाल वध के लिए ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़े –सपना चौधरी के ठुमके ने स्टेज पर लगाई आग…
वहीँ एसपी साउथ ने बतया कि पुलिस ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की. पहले कंटेनर को रोकने में पुलिस सफल हो गई. उसमें गोवंशीय पशु थे. जीनकी संख्या 25 से 30 है. वहीँ बताया की ये एक संगठित तरीके का अपराध है. इसे रोकना और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना बहुत ज़रूरी है.