रामपुर (जनमत) :- यूपी के रामपुर जिले में पुलिस चेकिंग के दौरान भोट थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर रेत से भरे ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक की रफ़्तार बढ़ा दी …पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से फरार होने लगा और इस दौरान नदी में गिरने से उसकी मौत हो गयी. मृतक चालक पास के ही गांव थूनापुर का रहेने वाला है, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुचे और जमकर हंगामा करने लगें, इस दौरान पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किये लेकिन ग्रामीण ….. युवक की हत्या का आरोप पुलिस पर ही लगा रहें थे और पुलिस कर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कीये जाने की मांग पर अड़ गएँ.
जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी के हस्तक्षेप और कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुएं. इस पूरे प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ग्रामीणों ने पुलिस पर युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. जिसके चलते एसओ और 2 पुलिस कर्मीयों पर जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। इस मामले की जांच सीओ केमरी को दी गई है…जांचउपरान्त विधिक कार्यवाही की जाएगी.
Posted By:- Ankush Pal