पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई “मुठभेड़”….

UP Special News

गाजीपुर  (जनमत) :- यूपी के गाजीपुर जिले में पशु तस्करों के मामले लगातार बढ़ते  नज़र आ रहें हैं.  इसपर पुलिस भी लगातार सर्कियता से कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में  पुलिस और  पशु तस्करों  के बीच  मुठभेड़ हो गयी. आपको बता दे की गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के माढूपुर मोड़ पर पुलिस की बदमशों से मुठभेड़  के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग मे 1 बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है.

वहीँ  पुलिस ने इस कार्यवाही में  घायल बदमाश  सहित  2 पशु तस्करो को मौके पर  गिरफ्तार कर लिया है.    साथ ही पुलिस ने कंटेनर मे लदे 21 गौ वंश  भी बरामद किये हैं जो की  कंटेनर मे  लाद कर ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे भी ऐसे मामलों में कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेने का दावा फिलहाल किया जा रहा है.मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

REPORT- HASEEN ANSARI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….