गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में फेसबुक पर कमेंट को लेकर दो युवकों के बीच विवाद सड़क पर आ गया. दोनों युवक जब आमने-सामने हुए, तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच कमेंट करने वाले युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी. वहीँ पीड़ित ने बताया कि वो अपने घर से कहीं जा रहा था. इसी बीच रास्ते में आरोपी ने अपने साथियों के उसे घेर लिया और पूछा कि उसने उसके फेसबुक पर कमेंट क्यों किया है.
इस पर युवक ने बतया कि वो उससे पूछकर कमेंट नहीं करेगा. इस बात पर विवाद और बढ़ गया. आरोप है कि इसके बाद अवैध असलहे से युवक ने फायर कर दिया और असलहे की बट से युवक को मारकर घायल भी कर दिया. वहीँ भीड़ ने गोली चलाने वाले युवक की जमकर धुनाई कर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में गोरखपुर के एसएसपी ने बताया कि गोरखनाथ इलाके की नूरी मस्जिद के पास दो पक्षों में फेसबुक पर कमेंट को लेकर मारपीट हुई है. पीड़ित युवक ने फायरिंग की सूचना दी है. हालांकि फायरिंग की सूचना संदिग्ध प्रतीत हो रही है.सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.