बदायूं(जनमत). उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त कर अपने दामन को बेदाग रखने का दावा भले ही कर रही हो लेकिन इनके ही नुमाइंदे लोगों पर किस तरह सितम ढा रहे हैं और रिश्वत ना देने पर किसानों को किस तरह पिटबा रहे है जी हां हम बात कर रहे हैं बदायूं मैं नगर बिसौली के ओरिएंटल बैंक ऑफ-कॉमर्स की जहां एक किसान को बैंक मैनेजर द्वारा दलाल से किस तरह पिटवा या जा रहा है उसके बाद किसान को ही थाने में बंद करा दिया गया।
किसान दरियाव सिंह गांव पैगा भीकमपुर निवासी ने अपना किसान क्रेडिट कार्ड बिसौली के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में बनवाया जिसमें तीन महीने तक बैंक मैनेजर के द्वारा चक्कर लगवाए जाते रहे लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया गया वहीं मैनेजर द्वारा दलाल से बात करने को किसान से कह दिया तो किसान से 5% रिश्वत लेने की दलाल के द्वारा बात हो गई इसके बाद किसान का ऋण का पैसा शुक्रवार को बैंक से निकलवा दिया|
जिसमें किसान दरियाव सिंह 5% रुपए दलाल को देने को बात कही लेकिन दलाल बात को पलटते हुए 10% मांगने लगा और ना देने पर मैनेजर के ही सामने दलाल ने किसान की पिटाई करना शुरू कर दी और रुपए छीन कर उल्टा पुलिस थाने में बंद करा दिया। पीड़ित किसान ने दरोगा को जब अपनी व्यथा सुनाई तो उन्होंने रहम दिखाते हुए 4 घंटे बाद किसान को थाने से छोड़ दिया लेकिन बैंक मैनेजर किस तरह अपनी मौजूदगी में अधेड़ बुजुर्ग किसान को एक दलाल व्यक्ति से पिटवा आता रहा उसे जरा भी रहम नहीं आया ..!