अयोध्या (जनमत) :- यूपी के अयोध्या शहर के जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आज जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार तिवारी जी ने की।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। परियोजना समन्वयक अर्पिता ने कार्यशाला का उद्देश्य स्पष्ट किया, और स्टेट प्रोग्राम लीड अभय पांडे ने संस्था और कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की।इस दौरान कार्यशाला में लेबर डिपार्टमेंट से सहायक उप श्रमायुक्त एन के चौधरी ने बाल श्रम के मुद्दे पर संवैधानिक जानकारी दी।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने बाल विवाह और बाल श्रम पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी पांडे ने बाल विवाह, बाल श्रम, और बाल यौन शोषण पर विस्तृत चर्चा की।वही सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने आपसी जानकारी का आदान-प्रदान किया और अपराजिता सामाजिक समिति को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस मौक़े पर समाज कल्याण कार्यालय से वरिष्ठ सहायक ओम प्रकाश भारती, महिला थाना से उपनिरीक्षक प्रिया, पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक इंदरजीत, अजय कुमार, SI अमित कुमार, थाना अध्यक्ष मंजू, वन स्टॉप केंद्र प्रबंधक प्रभा मणि, 1098 हेल्प लाइन पल्लवी, चाइल्ड लाइन काउंसलर माधुरी यादव, चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर प्रीती तिवारी, ORW से कोमल निषाद, प्रताप सेवा समिति से रिंकू सिंह, और अपराजिता टीम से अभय पांडे, अर्पिता सिंह, कविता मिश्रा, विकास जयसवाल, आत्रेय त्रिपाठी, रमाकांत, अतुल, राहुल के साथ विभिन्न पंचायतों से किशोरियाँ उपस्थित रहीं।
REPORT- AZAM KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..