लखनऊ (जनमत) : राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश की बिगड़ी कानून – व्यावस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों की क्लास लगाने के बाद सीएम योगी लखनऊ के पुलिस लाइन पहुंच गए। यहाँ पहुंचे सीएम ने शस्त्रागार का निरीक्षण समेत पुलिस के आवासों और पुलिस लाइन परिसर की जमीनी हकीकत परखी। इस दौरान पुलिस लाइन में अव्यवस्था और गंदगी से मुख्यमंत्री बेहद नाराज़ भी दिखे।
पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सूबे के डीजीपी समेत लखनऊ रेंज के तमाम पुलिस अधिकारिगण भी मौजूद रहे।
आपको बता दे योगी आदित्यनाथ प्रदेश के ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने प्रदेश के इतिहास में सीएम बनने के बाद लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण किया था। अब लखनऊ के पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री के औचक निरिक्षण से माना जा रहा है कि सीएम ने खुद ही कानून व्यावस्था को पटरी पर लाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।