बुलंदशहर (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से है | जहाँ अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) की 4 सदस्यीय टीम बुलंदशहर के सिकंदराबाद भी पहुँची । यहाँ भी एनआईए ने एक घर में तलाशी अभियान चलाया। बता दें कि एनआईए नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उनके गुर्गों पर नकेल कसने के लिए मुसलसल छापेमारी कर रही है।
सिकन्द्राबाद में टीम खुर्जा निवासी हथियारों के सौदागर कुर्बान अंसारी के रिश्तेदार याहया पहलवान के घर पहुँची । जबकि क़रीब डेढ़ घंटे तक खोजबीन करने के बाद टीम यहाँ से खाली हाथ वापस लौट गई।
कहा जाता है कि कोरोना काल में हथियारों के सौदागर कुर्बान अंसारी की मौत हो चुकी है, जबकि उसका बेटा फिलहाल जेल में निरुद्ध बताया जाता है। गौरतलब है कि पूर्व में भी एनआईए की टीम बुलंदशहर में विभिन्न स्थानों पर रेड कर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। जबकि आज NIA स्थानीय पुलिस को साथ लेकर हथियारों के बड़े सौदागर कुर्बान के रिश्तेदार के घर सिकन्द्राबाद के झारखंडी पहुँची। हालांकि करीब डेढ़ घंटे तक घर में तलाशी लेने के बाद टीम खाली हाथ ही वापस लौट गई।