मुज़फ्फरनगर(जनमत). उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में शहर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो दिन पहले गुदड़ी बाजार शहर कोतवाली से सटे मकान में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया आरोपी युवक चोरी के बहाने घर में घुसा था और महिला द्वारा शोर मचाने पर रसोई में रखे बर्फ तोड़ने के सूजे से महिला की हत्या कर दी थी आरोपी नशे का आदी था और नशे के हालत में ही चोरी करने के लिए घर में घुसा था और घटना अंजाम देकर फरार हो गया था पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से रविवार को थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गुजरी बाजार में स्थित एक मकान में हुई महिला सुनीता की हत्या का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने एक आरोपी रिजवान पुत्र अकमल निवासी किदवई नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटनास्थल नगर कोतवाली से सटा होने की वजह से पुलिस के लिए महिला की हत्या बड़ी चुनौती बन गई थी मगर शहर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो ही दिन में सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है घटना को लेकर पुलिस एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 26 तारीख को शहर कोतवाली क्षेत्र गुदड़ी बाजार में रहने वाली एक अधेड़ उम्र की महिला की सुए से घोपकर हत्या कर दी गयी थी इस केस के अनावरण के लिए मेरे द्वारा दो टीमो का गठन किया गया था जिसमे क्राइम ब्रांच व शहर कोतवाली पुलिस ने कड़ी मेहनत से इस केस की जांच पड़ताल की जिनके द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीव कैमरों को देखने पर एक युवक संदिग्ध को चिह्नित किया गया था जिसकी खालापार किदवईनगर रामलीला टिल्लाआदि क्षेत्रों में सड़कों पर आवारा घूमने वाले सुलोचन से नशा करने वाले लड़को से पूछताछ की गई तो संदिग्ध व्यक्ति की पहचान रिज़वान पुत्र अकमल निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई।
अभियुक्त के घर पर दबिश देकर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जब सख्ताई से पूछताछ की गई तो आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।और बताया कि वह सुलोचन के नशे में गुदड़ी बाजार में स्तिथ एक मकान में चोरी के प्रयास से घुसा था,जहाँ पर एक बुजुर्ग महिला सो रही थी,जिसकी अचानक आँख खुल जाने से में डर गया और रसोई में रखे सूए से वार करके उक्त महिला की हत्या कर दी ओर डर के कारण वहां से भाग गया था पकड़ा गया अभियुक्त एक शातिर जेब कतरा व मोबाइल चोर है जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर पूर्व में भी अभियोग पंजिकृत है।अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजिकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।