हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के शाहाबाद में मुख्य खाद्य अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में टीम ने एक दुकान पर छापेमारी कर 102 लीटर सरसों का तेल सीज किया वहीं खराब मिलने पर 30 किलो लौज नष्ट कराई वहीं 2 सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे।जिले में त्यौहारों के मद्देनजर मिलावटी खाद्य सामग्री की भरमार हो गयी है।
मुख्य खाद्य अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में उधरनपुर स्थित एक दुकान से लौंज मिठाई व अपमिश्रित के रूप में प्रयोग की जा रही पापड़ी के दो नमूने लिए गए और 30 किलो लौंज खराब पाए जाने पर नष्ट कराई। मंडी समिति के निकट सरसों के तेल के कारखाने का निरीक्षण कर 102 लीटर तेल सीज किया है। बताया कि त्योहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, अनिरुद्ध सिंह गंगवार, खुशीराम व घनश्याम मौजूद रहे।