बलरामपुर (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर से है | जहाँ जनपद बलरामपुर के उतरौला नगर स्थित ए जी हाशमी डिग्री कालेज में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत बी ए, बीएससी, व बी काम के छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि सभासद एडवोकेट नीरज गुप्ता ने किया। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि सभासद एडवोकेट नीरज गुप्ता ने कहा कि युवाओं को डिजिटल रूप से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए यह योजना संचालित है। उन्होंने कहा कि, स्मार्टफोन मिलने से सुदूर गांव के बच्चे भी घर बैठे पूरी दुनिया से जुड़े रह सकते है।
स्मार्टफोन से आम परिवार का बच्चा भी घर बैठे अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट से प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी कर सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य हाजी आरिफ अली खान ने बताया कि, शासन से मिले कुल 177 स्मार्टफोन का वितरण किया गया है। जिसमें बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्र छात्रा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के स्मार्टफोन से लाभान्वित हुए हैं।
कॉमर्स के प्रवक्ता एफएम सिद्दीकी ने युवाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए इस योजना को बहुत ही सार्थक बताया। बच्चों को स्मार्टफोन के सदुपयोग की नसीहत दी। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता फरीद वारसी ने किया। जंतु विज्ञान प्रभारी अब्दुल राशिद, वनस्पति विज्ञान प्रभारी शालिनी गुप्ता, गणित प्रवक्ता सौरभ चौरसिया, शिक्षाशास्त्र प्रवक्ता नसरीन खान, समाजशास्त्र प्रवक्ता फिरदोस खान, उर्दू प्रवक्ता एजाज फातिमा, गृह विज्ञान प्रवक्ता हेमलता पांडे आदि ने स्मार्टफोन वितरण में सहयोग प्रदान किया |