लखनऊ(जनमत). समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलयम सिंह यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत दी और कहा की आप जब भी जनता से कोई वादा करे तो उस वादे को जरुर निभाए. हम समाजवादी लोगों ने बहुत संघर्ष किया है हमे अन्याय का साथ नहीं देना चहिये हम हर घडी में नया का साथ ही देगे.
उन्होनें कहा कि देश के मौजूदा हालात बहुत खराब हैं. जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, पूरे देश में अराजकता का माहौल है. मुलयम ने कहा की देश में शिक्षक-वकील और छात्र सब दुखी हैं. अगर कोई भी सरकार के खिलाफ बोल रहा है तो उस के साथ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. जिस से जनता बहुत बेहाल और परेशान है.
मुलायम सिंह ने कहा जनता को न्याय मिलना चाहिए. क्यू की सरकार जनता के वोटो से ही बनती है प्रधानमंत्री मोदी देश की बात करते है पर किसानो और नौजवान की बात नहीं करते, भाजपा सरकार को नौजवानों को रोजगार देना चाहिये अगर वो रोजगार नहीं दे पा रहे तो हमारी तरह बेरोजगारी भत्ता दें. जिस से देश के नौजवान की रोजी रोटी चल सके तभी ये देश आगे बड़ेगा.
ये भी पढ़े –