ललितपुर/जनमत। ब्लाक जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम रानीपुरा में विद्युत व्यवस्था सुचारू कराये जाने की मांग को लेकर गांव की महिलाओं ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि रानीपुरा के बाईपास स्थित आदिवासी मोहल्ला/सहरिया बस्ती में स्वतंत्रता के बाद से आदिवासी समाज जीवन जीने की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बताया कि विगत दो वर्ष पहले जब उन्होंने विद्युत के खम्भे व घरों पर मीटर लगाये गये थे। बावजूद इसके आज तक वहां विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी है। बताया कि विद्युत जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित आदिवासी समाज अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश है। उन्होंने बताया कि विद्युत न होने के कारण बुजुर्ग, बच्चे व महिलाओं को रात में शौचक्रिया जाने में भी खतरा बना रहता है। बताया कि दो माह पहले एक बच्चे को सांप ने काट लिया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण सांप नजर नहीं आया। इस प्रकार की कई घटनायें पूर्व में भी घटित हो चुकी हैं। उन्होंने भारत के संविधान में निहित अधिकारों का हवाला देते हुये बताया कि आदिवासी समाज देश का सबसे पिछड़ा समाज है। जिसकी शासन व प्रशासन द्वारा लगातार अंदेखी की जा ही है। महिलाओं ने जिला प्रशासन से गांव में जल्द ही विद्युत व्यवस्था सुचारू कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय कुसुम, सुशीला, कला, कृष्णा, राजकुमारी, संपत, जमना आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
Report by – Surya Kant Sharma
Published by – Manoj Kumar