रास्ते के विवाद के बाद “खूनी संघर्ष”…

UP Special News

प्रतापगढ़  (जनमत) :- यूपी के प्रतापगढ़  के फतनपुर थाना इलाके का बेहदौल खुर्द  रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था, एक तरफ से अनुसूचित जाती के लोग तो दूसरी तरफ थे यादव बिरादरी के लोग। इस खूनी संघर्ष में जमकर लाठियां चटकीं जिसमे लगभग दो दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गएँ हैं. वहीँ इस घटना से  रक्तरंजित हुए लोगों को इलाके के अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सिर्फ सीएचसी में ही  अनुसूचित जाती  की महिलाओं और  पुरुषों को भर्ती कराया गया जहां से तीन लोगों को गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

वहीं यादव बिरादरी के लोगो को दुसरे  अस्पताल में भर्ती  कराया गया.  आपको बता दे इस पूरे मामले के पीछे तीन माह पहले शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है जो रास्ते पर निर्माण को लेकर शुरू हुआ था और ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। अगर समय रहते राजस्व विभाग मामले को सुलझा लेता तो इतनी बड़ी घटना न होती। हालांकि इस घटना में प्रभवित दूसरे पक्ष के लोगों से अभी तक सम्पर्क नहीं हो पाया है.

बताया जा रहा है कि लाठी डंडों से लैस यादव पक्ष के लोग अनुसूचित जाती की में  अचानक  आ गए थे और मारपीट शुरू हो गई।पुलिस के मुताबिक फतनपुर थाना के बेहदौल खुर्द में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिनका इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज विवेचनात्मक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

REPORT- VIKAS GUPTA… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…