लखनऊ/जनमत/21 दिसम्बर 2024। लोक बंधु चिकित्सालय लखनऊ में DNB एवं पोस्ट MBBS डिप्लोमा कोर्स के लिए 2024-2025 शिक्षण कार्य का शुभारंभ दिनांक 20.12.2024 को किया गया। लोक बंधु चिकित्सालय का ऐतिहासिक स्वर्णिम पल को हमेशा याद रखा जाएगा। विगत वर्ष चिकित्सालय ने NBEMS बोर्ड में चार विशिष्ट विधाओं में आवेदन किया था। बहुत ही अथक परिश्रम के बाद, सभी प्रकार के मानक को चिकित्सालय में पूर्ण कराया गया।
रोटेशनल पोस्टिंग के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को सेकेंडरी नोड नामित किया जिससे आने वाले स्टूडेंट को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा शिक्षा प्रदान हो सके। सभी विधाओं, जनरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, बाल रोग, स्त्री रोग में कुल आल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा से कुल 10 सीटों के लिए बोर्ड ने मान्यता की थी। नीट पीजी काउंसलिंग के बाद कुल 8 डॉक्टर्स ने चिकित्सालय में एडमिशन लिया जो कि राज्य स्तर पर सबसे ज्यादा है।
इस एक्रेडिटेशन कराने में सबसे ज्यादा DNB कॉर्डिनेटर का मुख्य योगदान होता है। डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी जो इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्हें इस शुभ समारोह को संचालित करने की जिम्मेदारी भी दी थी। आज इस DNB सेशन को संचालित कर चिकित्सालय को शिक्षण संस्थान में भी जोड़ने का कार्य भी पूर्ण हुआ। सभी फैकल्टी को निदेशक महोदय ने बधाई दी,और कहा इस कार्य को और बढ़ाते हुए जाना है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में NHM के स्टेट DNB प्रबंधक डॉक्टर अबु तलाह और डॉ प्रिय वैश्य मौजूद रहे। उन्हें लोक बंधु चिकित्सालय को बधाई देते हुए कहा चिकित्सालय का सकारात्मक रवैया ही इसे सफलता दिलाता रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजीव दीक्षित ने सभी फैकल्टी को बधाई देते हुए कहा, हमें पूरा विश्वास है 4 विधाओं के अलावा सभी विभागों में क्षमता है। आने वाले दिनों में सर्जरी विभाग और ENT विभाग में जल्द ही मान्यता मिलेगी। चिकित्सालय प्रबंधक धनंजय प्रताप को सभी विभाग नोडल अधिकारियों द्वारा सहयोग करने के धन्यवाद दिया।
REPORTED BY SHAILENDRA SHARMA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR