अलीगढ़(जनमत) :- उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में इस बार पेपर आउट होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीँ प्रशासन के लाख कोशिशें कारगर साबित नहीं हो पा रही हैं. आपको बता दे कि अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है। अतरौली में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के विज्ञान विषय का पर्चा आउट हो गया। नकल माफिया पर्चा आउट कराकर उसे भाजपा नेता अभय शर्मा के ईंट भट्टे पर सॉल्वर से सॉल्व करा रहे थे।
पहली पाली में हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा थी, जिसके पहले पर्चा लीक हो गया। इसकी खबर जब उप जिलाधिकारी को मिली तो वह दल-बल के साथ ईंट भट्टे पर पहुंच गए, उन्हें देखते ही सॉल्वर अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग गए। मौके पर एसडीएम को यूपी बोर्ड की 20 कॉपियां, छह मोटरसाइकिल व चार मोबाइल मिले। पुलिस ने भट्टा चौकीदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह कॉपियां किस कॉलेज की हैं फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है, अभी तक पता नहीं लग सका है क्योंकि उसके पन्ने अलग-अलग हैं। फिलहाल प्रशासन इस प्रकरण में विधिक कार्यवाही करने की बात ज़रूर कह रहा है.