समाचार पत्र विक्रेता का तीसरे दिन शव मिलने पर फैली सनसनी

समाचार पत्र विक्रेता का तीसरे दिन शव मिलने पर फैली सनसनी

CRIME UP Special News

एटा (जनमत ) :-  उत्तर प्रदेश जनपद एटा में  3 दिन से अपहृत समाचार पत्र विक्रेता गोपाल सर्राफ का देर रात्रि में शव मिलने पर नगर में सनसनी फैल गई सर्राफा कारोबारियों ने अपना कारोबार बंद कर नगर में जुलूस निकाला पुलिस के विरोध में नारेबाजी की वहीं कोतवाली पहुँचकर विरोध दर्ज कराया अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह के आने पर माने सर्राफा कारोबारी धरना प्रदर्शन किया समाप्त
घटनाक्रम के अनुसार 31 अगस्त की देर शाम मृतक गोपाल पुत्र मुकेश वर्मा उम्र करीब 22 वर्ष अपने घर से चिंता हरण मंदिर में झांकियाँ  देखने के लिए अपनी बाइक से आया था लेकिन प्रातः काल तक नहीं पहुँचने पर परिजनों में बेचैनी उत्पन्न हो गई  |

परिजनों ने अपने रिश्तेदारों में भी हर संभव प्रयास ढूंढने का किया जब नहीं मिला तो वार्ड के सभासद एवं भाजपा नेता झरनेद्र सिंह नेता गोपाल के पिता मुकेश एवं उसकी माँ  को लेकर थाने पहुँचे जहाँ गुमशुदगी दर्ज कराई गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस के द्वारा एसओजी एवं पुलिस की 2 टीम तैयार कर उक्त युवक को ढूंढने का प्रयास किया हर संभव तरीके से प्रयास करने के उपरांत भी सफलता हाथ नहीं लगी हर संभव प्रयास के उपरांत देर रात दरगाह के पीछे समसपुर मार्ग पर युवक का शव मिलने पर उसके परिवारीजनों से  शिनाख्त कराई पहचान पूरी होने पर मृतक युवक गोपाल का शव पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया |

वहीं अन्य सूचना पर मिले इनपुट के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए बैठा है उन्होंने कुछ राज खोले जिसके चलते युवक की बाइक एवं मोबाइल को बरामद किया गया | मृतक युवक के शव को सीधी जिला मुख्यालय भेज दिए जाने एवं रात्रि में परिवारी जनों का 10 मिनट के लिए मोबाइल बंद कराए जाने को लेकर सर्राफा कारोबारी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा विरोध व्यक्त करते हुए 2 घंटे तक कोतवाली पर मौजूद रहे जहां अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के द्वारा मामले का ईमानदारी से पर्दाफाश करने संबंधी आश्वासन और समझाने पर माने और आंदोलन को समाप्त किया!

 

Reported By :-  Nand Kumar

Published By :- Vishal Mishra