रामपुर(जनमत). एक तरफ जहाँ केंद्र सरकार और राज्य सरकार तमाम योजनाओं के माध्यम से गरीब लोगों को लाभान्वित कराने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ़ कुछ लापरवाह अधिकारिओं और उनके कर्मचारियों की बजह से आम जनता को उनका हक नही मिल पा रहा है । जी हां हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की शाहबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम राजोड़ा का है|
मामले में जहां ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें किसी भी सरकारी लाभ का फायदा नही मिल रहा है जबकि उन लोगो ने सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन भी किए हैं और वो सब लोग इस योगना के पात्र भी हैं फिर भी लाभ नही मिल रहा है । मीडिया से रूबरू हुए ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में कोई विकास नही हो रहा है सड़के टूटी हुई है प्राधन की लापरवाही के कारण ये सब हो रहा है साथ ही उन्हें किसी भी सरकारी योजना जैसे सरकारी शौचालय ,उज्वला योजना , किसान सम्मान निधि , वृद्ध पेंशन आदि महत्वकांषी योजनाओं का फायदा नही मिल रहा है|
जबकि उनके के गांव के दूसरे मझरा हे जहां ज्यादातर लोगो को इन योजनाओं का लाभ मिल गया है और वहां विकास भी हुआ है। वहीं एसडीएम शाहबाद दुर्गा शंकर गुप्ता ने बताया कि इस बात की आज जानकारी उन्हें आज ही मिली है की राजोड़ा गांव में लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है वहां विकास कार्यो में लापरवाही हुई जिसमें जाँच कराकर कार्यवाही की जायेगी ।