लखनऊ (जनमत) :- विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर आई.एम्.ए. लखनऊ के द्वारा नि शुल्क अस्थमा जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीँ इस दौरान आईएम्ए के सचिव डॉ जे डी रावत ने बताया कि प्रदेश में लगभग 55 लाख अस्थमा रोगी है, प्रदुषण और खान पान में लापरवाही के चलते रोगियों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है.
वहीँ बार बार सर्दी जुखाम होना और खांसी होना एक तरह से अस्थमा के लक्षण हो सकतें हैं. इसके निदान के लिए पीएफटी जांच कराई जा सकती है. अपने स्वास्थ्य का हमेशा ध्यान रखें, क्योंकि इलाज से बेहतर बचाव है, थोड़ी सी सावधानी से बड़ी समस्या से बचा जा सकता है.