सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई गयी “श्री कृष्ण जन्माष्टमी”…

UP Special News

इटावा (जनमत) :- इटावा जिले के  पुराना शहर छैराहा स्थित श्री राधा वल्लभ मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंट का ध्यान रखते हुए पर्व मनाया गया। यह पहली बार था कि श्री राधा वल्लभ लाल जी महाराज को गर्भ गृह से बाहर नहीं निकाला गया। उनके स्थान पर छोटे ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया।

इस दौरान आए हुए भक्तों ने जन बधाइयां गाईं और नृत्य भी किया। राधा वल्लभ जी के आकर्षक श्रृंगार को देखकर भक्त विभोर होते रहे। मंदिर के महंत गोस्वामी प्रकाश चंद्र महाराज ने कोरोना को देखते हुए कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया। जो श्रद्धालु शामिल होनेे के लिए आए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराने के साथ ही हैंड सैनेटाइज कराने के बाद प्रवेश करने दिया गया। वहीं भक्तों को मंदिर प्रबंधन की ओर से मास्क भी वितरित किए गए। इसके साथ ही मंदिर में श्री कृष्ण जी की छह दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत हो गई है।

Posted By:- Ankush Pal

Reported By:- Puneet Dixit.