हरदोई में बंदरों से परेशान पाली पुलिस ने पकड़वाए बंदर

हरदोई में बंदरों से परेशान पाली पुलिस ने पकड़वाए बंदर

UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई की पाली पुलिस इस समय बंदरों के आतंक से काफी परेशान है और इसी के चलते मथुरा से बंदर पकड़ने वाली एक टीम को बुलाकर पाली पुलिस ने थाने में हुड़दंग मचाने वाले बंदरों को पकड़वाया है।टीम ने बंदरों को पकड़कर पिंजरे में कैद किया।टीम के मुताबिक इन सब को जंगल में छोड़ा जाएगा।

जिले भर में बंदरों ने खासा आतंक मचा रखा है और इनके चलते कई लोग अक्सर हादसों का शिकार हुआ करते है लेकिन इन बंदरो से निजात नहीं मिल पा रही है।आलम यह है कि इनकी संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों का खाना-पीना तक दुश्वार हो चुका है।बंदरों के इस आतंक से निजात पाने के लिए भरखनी गांव के लोगों ने मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाली एक टीम को बुलवा लिया। जिसने गांव में अलग-अलग जगहों पर पिंजरा लगाकर करीब 15 सौ से 16 सौ बंदरों को पकड़ लिया। जिसके बाद भरखनी गांव अब बंदरो से पूर्णतया मुक्त हो चुका है।बंदरो को पकड़ने वाली टीम के आने की जानकारी पाली थाने के पुलिस कर्मियों को भी लगी जिसके बाद एसएचओ राजकुमार पांडेय ने इस टीम को पाली थाने पर बुलवा लिया और इन्हे थाना परिसर में आतंक का पर्याय बन चुके बंदरों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा।

देवेंद्र कुमार की अगुवाई वाली टीम ने कुछ ही घंटों में 40 से 45 बंदरों को अपने पिंजरों में कैद कर लिया लेकिन पाली थाना कब तक बंदरो से मुक्त रहेगा  यह देखने वाली बात होगी क्योंकि पाली नगर में अभी भी हजारों बंदर मौजूद हैं, जो लोगों के लिए किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं है। बंदर पकड़ने वाली टीम के लीडर देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह मथुरा से आए हैं, और प्रत्येक बंदर को पकड़ने की एवज में 200 रुपये फीस लेते हैं। वह एक खास ट्रिक से बंदरों को आसानी से अपने पिंजरे में कैद कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि यहां जो भी बंदर पकड़े गए हैं उन्हें दूर जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल अब भरखनी गांव बंदरो से पूर्णतया मुक्त होने के बाद पाली नगर भी बंदरो के आतंक से मुक्त होने की आस लगाए हुए हैं।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey