हिन्दुस्तानी दूल्हा लाया “दुल्हन” पाकिस्तानी…

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत) :- पड़ोसी देश से भले ही सरहद पर आए दिन गोलियों की आवाज सुनाई देती हो लेकिन जिले के जरदोजी कारीगर मोहम्मद जमाल के संपर्क में आई पाकिस्तान की इरम का सम्पर्क 3 साल पहले इंटरनेट मीडिया पर हुआ और देखते ही देखते दूरियां मिटने लगी और एक दूसरे के प्यार में में इस कदर दीवाने हुए कि परिजनो ने भी बिना किसी टाल मटोल के निकाह के लिए हामी भर दी. जिसके बाद पिछले दिनों कारीगर अकेले ही पाकिस्तान चला गया. मां को भी साथ जाना था लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वह नहीं जा सकी. और फिर क्या बीते दिनों निकाह भी हो गया.हालाँकि परिजन अब भी दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे हैं |


वहीँ पिता ने बताया कि करांची के गरीबाबाद निवासी शहजाद की बेटी इरम के साथ 17 जून को बेटे का निकाह संपन्न हो गया. कक्षा 7 पास बेटे का संपर्क इंटरनेट मीडिया के माध्यम से 3 साल पहले इरम से हुआ था. जिसके बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली.फिर दोनों परिवार में फ़ोन से बातचीत के बाद निकाह के लिए रजामंदी हो गई. पिता के मुताबिक बेटा उनके संपर्क में है.अभी उसके आने की तारीख संभव नहीं हुई है. उसके वापस आने और दुल्हन का स्वागत करने की तैयारी फिलहाल जोरों पर है. वहीँ इस शादी को लेकर क्षेत्र में चर्चा जरूर बनी हुई है.

Reported By- Varun Dubey 

Published By- Vishal Mishra