बहराइच (जनमत ) :- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से है | जहाँ हिन्दू रीतिरिवाज का पारंपरिक त्योहार रंगभरी होली कल मनाई जानी है | होली त्यौहार को लेकर जनपद बहराइच के तमाम बाजार एवं शहरी क्षेत्र रंगबिरंगी पिचकारियों एवं रंगों से सजा हुआ है।
इस त्योहार को बेहतर तरीके से मनाने के लिए लोग लगातार रंगों एवं पिचकारियों की खरीदारी करने में जुटे हुए हैं।
जहाँ तक बाज़ारों की रौनक की बात करें तो कोरोना काल के बाद पहली बार बाज़ारों में रौनक दिखाई पड़ रही है | लोग महंगाई के दौर में भी रंगों कक खरीद कर खुशियाँ तलास रहे हैं।
बहराइच में मोदी एवं योगी के मुखौटे बड़े पैमाने पर बेचे जा रहे और बड़ी मात्रा में लोग पसंद करते हुए खरीद भी रहे है। दुकानदारों का कहना है इस बार उनकी अच्छी विक्री हो रही है |